Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: पुलिस ने तीन ट्रक अबैध शराब पकड़ी

ब्रेकिंग: पुलिस ने तीन ट्रक अबैध शराब पकड़ी

shrabफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा पुलिस ने निर्माणाधीन भवन से 80 पेटी अबैध शराब पकड़ी है| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है| पुलिस ने आरोपी देवेन्द्र उर्फ गोरा को गिरफ्तार कर लिया| जिसकी सूचना पर पुलिस ने मोहम्दाबाद क्षेत्र से तीन ट्रक अबैध शराब को पकड़ लिया है|

थाना पुलिस को सूचना मिली की मोहल्ला मेंमरान निवासी देवेन्द्र उर्फ गोरा पंडित पुत्र रामविलास दीक्षित के अजमतपुर स्थित निर्माणाधीन मकान में कई पेटी अबैध शराब है| जिसके बाद दरोगा राजेन्द्र कुमार और राशिद अख्तर ने पुलिस फ़ोर्स के साथ छापा मारकर 80 पेटी शराब उसी निर्माणाधीन मकान से बरामद कर ली| लेकिन आरोपी मौके से भागने में सफल रहा| पुलिस को पेटी के अन्दर चंडीगढ की नैनो ब्रांड की शराब बरामद हुई है| पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया| पुलिस ने दोपहर बाद आरोपी को भी दबोच लिया| पुलिस की जाँच पड़ताल में आरोपी की निशान देही पर थानाध्यक्ष सुनील यादव व अन्य पुलिस फ़ोर्स ने गुरुवार की शाम कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र के ग्राम खजुरी से एक मकान में तीन ट्रक अबैध शराब पकड़ी है| मौके से शराब पैक करने की मशीन और अन्य सामान भी मिला है| पकड़ी गई शराब की कीमत कई लाख रुपये बताई गयी है|

थानाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया की अभी जाँच की जा रही है| जिस मकान में शराब पकड़ी गयी उसी मकान में शराब पैक भी की जाती थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments