Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपासपोर्ट बनवाना हुआ अब और भी आसान, बदले ये नियम

पासपोर्ट बनवाना हुआ अब और भी आसान, बदले ये नियम

pass_1दिल्ली: कई लोगों का मानना है कि पासपोर्ट बनवाना झंझट का काम है और पासपोर्ट बनवाने में काफी वक्त लगता है। लेकिन अब सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए पासपोर्ट बनवाने में आसानी कर दी है। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे पासपोर्ट बनवा सकते हैं और किन-किन नियमों में बदलाव किए गए हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें पासपोर्ट बनवाने की आसान प्रकिया।पासपोर्ट बनाने के काम में तेजी लाने के लक्ष्य से सरकार ने कहा कि यात्रा दस्तावेज जारी होने के बाद ही पुलिस सत्यापन कराया जाएगा। लेकिन आवेदन के वक्त पहचानपत्र से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने वालों के मामले में ही ऐसा होगा।साथ ही अब पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया के दौरान लिए जाने वाले अपॉइनमेंट में भी सहूलियत हो गई है।

अब आवेदक अपने अनुसार पांच उपलब्ध तारीखों में से एक तारीख चुन सकता है। इन नियमों के बाद बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के तेजी से पासपोर्ट जारी हो सकेगा। हालांकि आधार संख्या के सफल ऑनलाइन सत्यापन के बाद ही ये पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। जरूरत होने पर मतदाता पहचानपत्र और पैन कार्ड का भी सत्यापन कराया जा सकता है। आगे की स्लाइड्स में देखें पासपोर्ट कैसे बनवाएं…पासपोर्ट बनवाने के लिए अब आपको एजेंट के झंझट में पड़ने की कोई जरुरत नहीं है। अब आप सबसे पहले वेबसाइट पर अपनी डिटेल देकर पासपोर्ट बनवा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले www.passportindia.gov.in पर लॉग इन करके अपना फार्म भरें।आपको अपने फार्म में सावधानी पूर्वक सही जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको पासपोर्ट कार्यालय से आगे की कार्रवाई के लिए समय लेना होगा।

इसके लिए आप वेबसाइट पर अपना अपाइमेंट फीक्स कर लें। इस दौरान आप ये देख लें आपको किन किन कागजों की जरुरत होगी।इसके बाद अपने जरुरी दस्तावेज के साथ तय समय पर पासपोर्ट कार्यालय में संपर्क करें। जहां आपको अपने दस्तावेजों की फॉटोकॉपी और मूल प्रति ले जानी होगी। जिनमें आपका जन्म प्रमाणपत्र, एड्रेस प्रूफ, फोटो आईडी और मार्कशीट शामिल है। बेहतर ये है कि आप अपने साथ सभी दस्तावेज ले जाएं। पासपोर्ट ऑफिस में आपको ये दस्तावेज जमा कराने होंगे। वहां आपके दस्तावेज को कार्यालय के कर्मचारी देखेंगे और अगर कोई कमी होती है तो आपको उस दस्तावेज की कमी पूरी करनी होगी। जिसके लिए आपको फिर से पासपोर्ट कार्यालय में अपॉइनमेंट लेना होगा। फिर दस्तावेज जमा कराने होंगे। दस्तावेज चैक करवाने के बाद आपकी फोटो खेंची जाएंगी और आपके हाथ के प्रिंट लिए जाएंगे।

अगर आप किसी बच्चे का पासपोर्ट बनवा रहे हैं तो आपको उसकी पासपोर्ट फोटो ले जानी होगी जो कि सफेद बैकग्राउंड के साथ होनी चाहिए।इसके बाद आपको फीस जमा करवानी होंगी और आपको एक स्लीप दे दी जाएगी। इसके बाद आपको कुछ भी नहीं करना होगा।उसके बाद आपका स्थानीय पुलिस थाना आपकी डिटेल की वेरिफिकेशन करेगा और अपनी रिपोर्ट आगे भेजेगा। इस वेरिफिकेशन के दौरान आपको घर में मौजूद होना होगा।पुलिश वेरिफिकेशन के बाद 20-25 दिनों में आपका पासपोर्ट स्पीड सेवा के द्वारा घर आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments