Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमासूम छात्र का स्कूल के पास से अपहरण

मासूम छात्र का स्कूल के पास से अपहरण

ctnepफर्रुखाबाद:(कायमगंज) स्कूल के बाहर खेल रहे मासूम छात्र का अपहरण कर लिया गया है| पुलिस जाँच में जुटी है| लेकिन अभी तक बच्चे का कोई पता नही चला है|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम च्यूलारा इजौर निवासी कृष्णवीर सिंह राजपूत का 10 वर्षीय पुत्र सौरभ अपनी 6 वर्षीय बहननेहा के साथ गाँव के ही निकट स्कूल के बाहर बुधबार को खेल रहा था| तभी एक बाइक पर हेलमेट लगाये दो युवक आये और उन्होंने नेहा को दस रुपये का नोट दिया| जिसके बाद वह मौके से चली गयी| बाइक सबार मौका देखकर सौरभ को लेकर चले गये| मामले की जानकारी होने पर परिजन और पर पंहुचे| प्रभारी कोतवाल यतेन्द्र यादव व सीओ प्रकाश सिंह ने जाँच की| पीड़ित के पिता कृष्णवीर ने कोतवाली में तहरीर दी है|

प्रभारी कोतवाल यतेन्द्र यादव ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच में मामला अपहरण का ही निकल कर आया है| तलाश जारी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments