Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलटका सपा में व्लाक प्रमुख के दावेदारों का अनुमोदन

लटका सपा में व्लाक प्रमुख के दावेदारों का अनुमोदन

spaaफर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी की बैठक में होने वाले व्लाक प्रमुख के दावेदारों का अनुमोदन बैठक निरस्त होने से नही हो सका| जिससे फ़िलहाल सपा से टिकट के दावेदारों का अनुमोदन लटक गया है|

पार्टी के जिला प्रवक्ता मंदीप यादव ने बताया था की पार्टी से व्लाक प्रमुखों के पद के दावेदारों के आवेदन जमा हो चुके है| 19 जनवरी से 27 जनवरी तक पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में मंडलवार विकास खंडो की समीक्षा करते हुये एक एक प्रत्याशी का अनुमोदन प्रदान किया जायेगा| इस सम्बन्ध में जनपद के सभी पार्टी के जिलाध्यक्ष, महासचिव, विधायक, वर्ष 2012 के चुनाव में प्रत्याशी व समस्त विकास खंडो के व्लाक प्रमुख पद के लिये आवेदन कर्ता बैठक में भाग लेगे| जनपद के नेताओ को 27 जनवरी को बैठक में आने के निर्देश दिये गये थे|

मंदीप यादव ने बुधवार को बताया की सपा के बड़े नेताओ के किसी कारण बैठक में ना पंहुच पाने से लखनऊ में होने वाली बैठक निरस्त कर दी गयी| जल्द ही व्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी घोषित होने की सम्भावना है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments