Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसुलाह समझौता केंद्र में मारपीट

सुलाह समझौता केंद्र में मारपीट

marpitफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कचेहरी स्थित सुलाह समझौता केंद्र में पति-पति व उसके परिजनों के बीच जमकर मारपीट हो गयी| बाद में दोनों पक्षों को शांत कर दिया गया| महिला पक्ष ने कोतवाली में गुहार लगाई है|

सुलाह समझौता केंद्र कलेक्ट्रेट में रंजीत पुत्र रामकरन व प्रीती पुत्री सुरेश चन्द्र के बीच आपसी विवाद चल रहा है| दोनों बुधवार को केंद्र में सुनवाई के दौरान आये थे| तभी महिला प्रीती के साथ आये युवक शोभित ने संजीत से कहा की वह सीबीआई में है| जिस पर दोनों में कहासुनी के दौरान मारपीट शुरू हो गयी| मौके पर मौजूद लोगो ने दोनों पक्षों को शांत कर दिया| जिसके बाद महिला प्रीती अपने परिजनों के साथ कोतवाली पंहुच गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments