Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएक ही दिन में भारत से दो टी-20 क्रिकेट मैच हार गई...

एक ही दिन में भारत से दो टी-20 क्रिकेट मैच हार गई ऑस्ट्रेलिया!

AUSTRELIA 1नई दिल्ली:आज पूरा देश गणतंत्र दिवस की खुशियां मना रहा है। इस खुशी को भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात देकर दोगुना कर दिया। 26 जनवरी को कंगारू टीम एक ही दिन में दो बार भारतीय क्रिकेट टीम से मैच हार गई। दरअसल महिला और पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। आज दोनों टीमों का पहला टी-20 मुकाबला एडिलेट में था।

पहला मुकाबला भारतीय महिलाओं ने अपने नाम किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की सीरीज के पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 141 रन पर रोका और फिर 18.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य को भी हासिल किया। सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को मेलबर्न में जबकि तीसरा रविवार को सिडनी में खेला जाएगा। गणतंत्र दिवस की खुशी को भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात देकर दोगुना कर दिया। आज कंगारू टीम एक ही दिन में दो बार भारत से मैच हार गई।

वहीं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने भी महिलाओं की तरह शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से मात देकर टी-20 सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिय़ा। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 151 रनों पर ढेर हो गई। अपना पहला टी 20 खेल रहे बुमराह 23 रन देकर 3 विकेट लिए। हार्दिक पंडया ने भी 2 विकेट अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। भारत ने कोहली की धुआंधार पारी की मदद से 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments