Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएसपी को चेकिंग अभियान में नाबालिग चलाते मिले बाइक

एसपी को चेकिंग अभियान में नाबालिग चलाते मिले बाइक

spफर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने 26 जनवरी को देखते हुये नगर में चेकिंग अभियान चलाया| अभियान के दौरान उन्हें नाबालिग बाइक चलते मिले| जिसे देख एसपी दंग रह गये|

शाम तकरीबन 6 बजे एसपी, सीओ सिटी योगेश कुमार, कोतवाल रूम सिंह यादव ने नगर में बाहन चेकिंग अभियान चलाया| पुलिस अधीक्षक ने रेलवे रोड, ठंडी सड़क और लाल दरवाजे पर विशेष रूप से चेकिंग की| वाहन चेकिंग के दौरान एसपी को पक्का पुल निवासी अशोक का 16 वर्षीय पुत्र शिवा सफेद अपाचे पर आता दिखा| जिसे उन्होंने रोंका|

जिसके बाद उन्होंने उसकी बाइक कब्जे में ले ली| चेकिंग के दौरान दर्जनों की संख्या में वाहनों को चेक किया गया| कई नाबालिक उन्हें बाइक चलाते मिले|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments