नई दिल्ली: आज बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह एक बार फिर सर्वसम्मति से दोबारा बीजेपी अध्यक्ष चुने जाएंगे। सुबह 11 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचकर अमित शाह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। चुनाव को देखते हुए पार्टी मुख्यालय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अगर दोपहर 1 बजे नामांकन भरे जाने के अंतिम समय तक कोई दूसरा नाम सामने नहीं आता है तो शाह निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित कर दिए जाएंगे।
दोबारा अध्यक्ष चुने जाने की स्थिति में अमित शाह पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्यों और बीजेपी के मुख्यमंत्रियों के साथ कुशाभाऊ ठाकरे सभागार जाएंगे। औपचारिक ऐलान के बाद अमित शाह पार्टी मुख्यालय में ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।हालांकि बिहार और दिल्ली विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद अमित शाह के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे थे। इस दौरान पार्टी में विरोध के स्वर भी सुनाई देने लगे थे। पार्टी के मार्गदर्शक मंडल ने भी दोनों राज्यों में हुई पार्टी की हार के लिए जिम्मेदारी तय करने की मांग रखी थी लेकिन शाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भरोसा होने के चलते विरोध के स्वर को दरकिनार करते हुए संघ भी मान गया। इससे पहले शनिवार देर शाम पीएम मोदी ने पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्यों के साथ-साथ सभी पदाधिकारियों को रात के खाने पर बुलाया और चुनाव को लेकर चर्चा की।