Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमनीष पांडे के तूफानी शतक ने भारत की झोली में डाली सीरीज...

मनीष पांडे के तूफानी शतक ने भारत की झोली में डाली सीरीज की इकलौती जीत

manish23सिडनी: 5वें और आखिरी वनडे में मनीष पांडे भारतीय क्रिकेट टीम के नए सितारे के रूप में उभरे हैं। ऑस्ट्रेलिया के 331 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मनीष पांडे ने शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई। मनीष ने 81 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 104 रन बनाए।

मेजबान टीम के बड़े टारगेट को हासिल करने के इरादे से उतरी टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत के बाद अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। रोहित शर्मा नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए और 99 पर आउट हो गए। शिखर धवन जहां शानदार अर्धशतक जमाकर 78 रन पर आउट हुए वहीं, विराट कोहली सिर्फ 8 रन बनाकर ही चलते बने। तीनों का विकेट जॉन हैस्टिंग्स ने ही लिया।
5वें और आखिरी वनडे में मनीष पांडे भारतीय क्रिकेट टीम के नए सितारे के रूप में उभरे हैं। ऑस्ट्रेलिया के 331 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मनीष पांडे ने शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई।शिखर धवन ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। धवन ने 7 चौके और 3 ताबड़तोड़ छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। हैस्टिंग्स की गेंद पर शॉन मार्श ने शानदार कैच लेकर धवन को विदा किया। सिडनी वनडे में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए सिडनी वनडे बुरा सपना साबित हुआ और वह 99 पर आउट हो गए।

रोहित के वनडे में 5000 रन, शतक से चूके

रोहित शर्मा सीरीज में एक और शतक बनाने से चूक गए और 99 रन पर आउट हो गए। रोहित और पांडे ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 34 ओवर में दो विकेट पर 225 रन तक पहुंचा दिया। 35वें ओवर में टीम इंडिया को झटका लगा, जब रोहित आउट हो गए। उन्हें और सीरीज में एक और शतक बनाने से चूक गए। उन्हें जॉन हेस्टिंग्स की गेंद पर मैथ्यू वेड ने कैच किया। 34वें ओवर में रोहित ने वनडे में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। 40वें ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 254 रन रहा।

इससे पहले, डेविड वॉर्नर (122) और मिशेल मार्श (102) के पहले शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मैच में भारत को 331 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए। पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने संभल कर खेला और धीरे-धीरे भारत को एक बार फिर विशाल लक्ष्य दिया।

पिछले मैच के शतकवीर एरॉन फिंच (6) इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें इशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। फिंच जब आउट हुए जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह रन था। इसके बाद मैदान पर आए कप्तान स्टीवन स्मिथ (28) ने वार्नर के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रनों का साझेदारी कर टीम को संभाला।

भारत के लिए अपना पहला मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने स्मिथ को रोहित शर्मा के हाथों कैच करा कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला विकेट हासिल किया। स्मिथ के बाद आए जॉर्ज बेले (6) ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके, उन्हें ऋषि धवन ने आउट कर पवेलियन भेजा।वॉर्नर ने इसके बाद इस मैच में ग्लेन मैक्लवेल के स्थान पर टीम में शामिल किए गए शॉन मार्श (7) के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 39 रनों का साझेदारी की। शॉन रनआउट हुए।

शॉन के बाद आए उनके भाई मिशेल ने वॉर्नर का बखूबी साथ दिया। वार्नर ने मिशेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। वार्नर को इशांत शर्मा ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वार्नर ने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और तीन छक्के लगाए।वॉर्नर के जाने के बाद टीम मुश्किल में लग रही थी, लेकिन मैथ्यू वेड (36) ने मिशेल के साथ छठे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर टीम के बड़े स्कोर की उम्मीद को ना सिर्फ बनाए रखा, बल्कि पूरा भी किया। वेड, उमेश यादव का शिकार हुए।

अंतिम ओवरों में मिशेल ने अपना पहला शतक लगा टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। मिशेल नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पहली शतकीय पारी में महज 84 गेंदों का सामना किया और नौ चौके और दो छक्के लगाए।भारत की तरफ से इशांत और अपना पहला मैच खेल रहे बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। यादव और ऋषि ने एक-एक विकेट हासिल किया, जबकि एक बल्लेबाज रनआउट हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments