Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाहब: पांच साल से जा गांव मैं खुली बैठक नाई भई

साहब: पांच साल से जा गांव मैं खुली बैठक नाई भई

schiv niveditaफर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड कमालगंज के लोहिया ग्राम नगरिया में चौपाल लगाने गयी सचिव खाद्य प्रसंस्करण निवेदिया शुक्ला वर्मा से ग्रामीणों ने जमकर शिकायतों का पुटारा खोला| कई में अवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये|

शाम के समय गाँव में पंहुची सचिव से ग्रामीणों ने ग्राम सचिव अवधेश वर्मा की शिकायत की| ग्रामीणों ने कहा की पिछले पांच वर्षो में गाँव में एक भी खुली बैठक नही हुई ना ही सचिव व प्रधान के द्वारा कोई भी सूचना ना देने की शिकायत की गयी| जिस पर श्रीमती शुक्ला वर्मा ने अगले महीने की 6 तारीख को खुली बैठक का आयोजन करने के निर्देश दिये|

इसके बाद उन्होंने शौचालय, आवास, पेंशनो से सम्बन्धित जानकारी ग्रामीणों से ली और अधिकारियो को अवश्यक दिशा निर्देश दिये| ग्रामीणों ने सचिव से शिकायत कर कहा की उनके घर में बिजली का कनेक्शन नही है उसके बाद भी बिजली का बिल 18 हजार रुपये आ रहा है| ग्रामीण ब्रह्मानदं के द्वारा शिकायत करने के बाद सचिव ने जल्द से जल्द ग्रामीणों के बिल दुरुस्त कर बिधुतीकरण कराने के निर्देश दिये| उन्होंने जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार के साथ गाँव का स्थालीय निरीक्षण भी किया| पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा, मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ राकेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments