Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआखिरी मैच हारी टीम इंडिया तो वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे...

आखिरी मैच हारी टीम इंडिया तो वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे कप्तान धोनी!

MELBOURNE, AUSTRALIA - FEBRUARY 22: MS Dhoni, captain of India looks on after South Africa hit a boundary during the 2015 ICC Cricket World Cup match between South Africa and India at Melbourne Cricket Ground on February 22, 2015 in Melbourne, Australia. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया जब मौजूदा वन-डे सीरीज़ का पांचवा और आखिरी वन-डे मैच खलने उतरेगी तो ये टीम से ज़्यादा इसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए उनके करियर का एक बेहद मुश्किल दिन साबित हो सकता है। मुमकिन ये भी है कि अगर टीम इंडिया को इस मैच में भी हार जाती है तो ये धोनी के वन-डे करियर का आखिरी मैच भी साबित हो सकता है।
अगर आखिरी मैच हारी टीम इंडिया तो वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे कप्तान धोनी!धोनी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा कैरियर के सबसे खराब दौरों में से एक है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सिडनी वनडे के साथ ही क्या धोनी वनडे करियर को भी अलविदा कह देंगे।

आपको बता दें कि अगले 8 महीने तक भारत को सिर्फ टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेलनी है और जब अक्टूबर में दोबारा वन-डे क्रिकेट शुरू होगा तब तक दरिया में काफी पानी बह चुका होगा। कौन जाने तब कप्तान कौन रहेगा और खिलाड़ी कौन। वैसे, बीसीसीआई ने फिलहाल एक बार फिर से कप्तान धोनी पर ही भरोसा दिखाना उचित समझा है।

धोनी के लिए ऑस्ट्रेलिया की ज़मीं उनके लिए वाटरलू साबित होता दिख रहा है। सिर्फ 6 दिन में ही टीम इंडिया के इस सीरीज़ में छक्के छूटे और 3 मैचों बाद ही खत्म हो गई 5 मैचों की सीरीज। सिडनी में टीम इंडिया जीते या हारे, लेकिन ये मुमकिन है कि ये मैच धोनी के वन-डे करयिर का आखिरी मैच भी साबित हो सकता है। कम से कम उनकी वन-डे कप्तानी का आखिरी मैच होना तो ये तय ही है। ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने भी पहली बार सार्वजनिक तौर पर ये बताया कि भारतीय कप्तानी का मतलब सिर्फ धोनी नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments