Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEधार्मिक मूर्ति तोड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज

धार्मिक मूर्ति तोड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज

murtiफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया जाफर खां निवासी बहुत प्राचीन आन्देश्वर नाथ मन्दिर की प्रतिमा एक नसेडी ने तोड़ दी| जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश भी शूरू कर दी है|

बीती रात कुछ लोगो ने मन्दिर से ही सुरेश राजपूत को कुछ लोगो ने निकलते देखा| उस समय किसी ने भी ध्यान नही दिया| जिसके बाद सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने मन्दिर में गये तो पता चला की प्रतिमा प्रतिमा टूटी पड़ी है| घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल रूम सिंह यादव, तिकोना चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार, हिजाम जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा आदि लोग पंहुचे| कोतवाल रूम सिंह यादव व चौकी इंचार्ज ने 500 -500 रुपये चंदा के रूप में दिये| घटना के सम्बन्ध में सभासद के पति अनिल यादव ने आरोपी सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारे लेकिन वह मिला नही|

कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया की आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments