Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअचकन की नाप से हुआ खुलासा, 56 इंच का नहीं है नरेंद्र...

अचकन की नाप से हुआ खुलासा, 56 इंच का नहीं है नरेंद्र मोदी का सीना

pm-modi-nepal-tour_23_11_2014लखनऊ. नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) की कन्वोकेशन सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। इस सेरेमनी में पीएम गोल्डन कलर की अचकन पहनेंगे। इसे यूनिवर्सिटी के अफसर ही तैयार करा रहे हैं।
कैसे पता लगी पीएम की ऑरिजनल चेस्ट साइज…
– यूनिवर्सिटी के अफसरों ने अचकन तैयार कराने के लिए पीएमओ से मोदी की चेस्ट साइज पूछी।
– पीएमओ से जानकारी दी गई कि सीने की साइज 50 और कंधों की 21 इंच है।
मशहूर हो गई ‘56 इंच’ के सीने वाली लाइन
– पिछले लोकसभा चुनाव में कैम्पेन के दौरान नरेंद्र मोदी ने ‘56 इंच का सीना’ लाइन का इस्तेमाल किया था।
– एक रैली के दौरान मोदी ने कहा था, “नेताजी (मुलायम सिंह यादव) कहते हैं कि मोदी दूसरा गुजरात नहीं बना सकता? क्या आप जानते हैं, दूसरा गुजरात बनाने के लिए क्या चाहिए? इसके लिए 56 इंच की छाती चाहिए।”
– हालांकि, ये कभी साफ नहीं हो पाया कि मोदी ने केवल भाषण को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए ये बात कही थी या फिर यही सच्चाई थी।
लेकिन टेलर ने नहीं किया साइज कन्फर्म
– मोदी के लिए अचकन तैयार कर रहे दिल्ली के एक टेलर से जब इस बारे में पूछा गया, तो उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
– इस टेलर ने कहा कि यह पॉलिटिकल इश्यू है, इस पर कमेंट नहीं किया जाना चाहिए।
बनारस भी जाएंगे मोदी
– मोदी 22 जनवरी को अपनी लोकसभा कॉन्सटिट्यून्सी वाराणसी जा रहे हैं। यहां वह भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पर शुरू की जा रही ‘महामना एक्सप्रेस’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
– यह ट्रेन ट्रेन वाराणसी से नई दिल्ली वाया लखनऊ हफ्ते में तीन दिन चलेगी।
– महामना एक्सप्रेस वाराणसी से नई दिल्ली के बीच 800 किलोमीटर की दूरी 13 घंटे 50 मिनट में तय करेगी।
– ट्रेन के स्टॉपेज सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments