Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकरंट लगने से किशोर ने दम तोडा

करंट लगने से किशोर ने दम तोडा

SURAJफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) बुधवार को सुबह थाना क्षेत्र के ग्राम ऊगरपुर निवासी 16 वर्षीय सर्वेश पुत्र सूरज घर में लोहे के तारो पर गिले कपड़े फैला रहा था| तभी अचानक करंट तारो में आ गया| जिससे उसकी हालत गम्भीर हो गयी| परिजन उसे नर्सिंग होम लेकर गये जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया|

मृतक सूरज की माँ रक्षा देवी के अनुसार उसके घर में बिजली का कनेक्शन नही है| कभी-कभी सूरज कटिया डालकर बिजली जला लेता था| अपने पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा सूरज उसके घर की आर्थिक स्थित भी ठीक नही है| सूरज पिता के साथ परिवार के भरन-पोषण के लिये मजदूरी करता था|

एसडीओ गौरव कुमार के अनुसार घर में कटिया डालकर बिजली जलाई गयी थी| केबिल शार्ट हुई और लोहे के तार में करंट दौड़ गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments