Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSLIVE: ऑस्ट्रेलिया को भारत का करारा जबाव, विराट-शिखर ने ठोके शतक

LIVE: ऑस्ट्रेलिया को भारत का करारा जबाव, विराट-शिखर ने ठोके शतक

virat-kohli1कैनबरा:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में भारत 349 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 8 विकेट पर 348 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन ने जोरदार शुरूआत करते हुए 8 ओवर में 60 रन जोड़े। आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। रोहित ने 25 गेंदों पर 40 रन बनाए।

इसके बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली ने भी तेज गति से रन जोड़ने का सिलसिला जारी रखा। जहां धवन ने अपना दूसरा अर्धशतक जमाया वहीं कोहली ने भी 19वें ओवर में 34 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने तेज गति से रन जोड़े और 27 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट पर 213 रन था। इस बीच धवन ने 92 गेेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। ये धवन के करियर का 9वां शतक है। 36वें ओवर में कोहली ने भी 84 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। सीरीज में कोहली का ये लगातार दूसरा शतक है। कैनबरा वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों की धुलाई का सिलसिला जारी रखते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 348 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

इससे पहले कैनबरा वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों की धुलाई का सिलसिला जारी रखते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन फिंच ने शतक जमाया जबकि डेविड वार्नर ने 92 रनों की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने भी आखिरी मौके पर ताबड़तोड़ हाथ दिखाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट उमेश यादव ने लिए।

आज ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर की वापसी हुई। वार्नर और आरोन फिंच पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों ने धुआंधार शुरुआत करते हुए 4 ओवर में ही 32 रन जोड़ दिए। खास तौर पर वार्नर ज्यादा आक्रामक थे। वार्नर ने 15वें ओवर में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। दोनों ने साझेदारी 17वें ओवर में ही 100 रनों की साझेदारी कर ली थी। वार्नर के बाद फिंच ने भी अर्धशतक जमाया। दोनों के बीच 26 ओवर में 156 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।

भारत को पहली सफलता 30वें ओवर में मिली जब इशांत शर्मा ने वार्नर को बोल्ड कर दिया। वार्नर ने 92 गेंदों पर 93 रन बनाए। दूसरे छोर पर फिंच लगातार बढ़िया बल्लेबाजी करते रहे और 34वें ओवर में उन्होंने 97 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। फिंच की पारी का अंत 38वें ओवर में हुआ जब उमेश यादव की गेंद पर वह इशांत को कैच थमा बैठे। फिंच ने 107 गेंदों में 107 रन बनाए।

46वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका कप्तान स्टीवन स्मिथ के रूप में लगा जो 29 गेंदों में 51 रनों की तेज पारी खेलकर इशांत का शिकार बने। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। मैक्सवेल ने इशांत के आखिरी ओवर में जमकर रन कूटे। 50वें ओवर में मैक्सवेल ने एक छक्का तीन चौके जमाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments