Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपरचून लदी डीसीएम पकड़ने के खिलाफ बंद रहा लिंजीगंज बाजार

परचून लदी डीसीएम पकड़ने के खिलाफ बंद रहा लिंजीगंज बाजार

linjignj bajarफर्रुखाबाद: बीते दिन सेल टेक्स विभाग ने परचून लदी डीसीएम पकड़ ली थी| जिसके खिलाफ लिंजीगंज के व्यापारी लामबंद हो गये उन्होंने सड़क पर जुलूस निकाल प्रदर्शन किया और बाजार भी बंद रखा|

बीते सोमवार की शाम सेल टेक्स ने आईटीआई चौराहे पर परचून का सामान लिंजीगंज से लेकर सराय अगहत जा रही डीसीएम को पकड़ा था| मौके से ही चालक ने लिंजीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता के पास फोन किया और पूरा मामला बताया| मंगलवार को सुबह लिंजीगंज के व्यापारियों ने टैम्पो में बाइक लगाकर पूरा लिंजीगंज बाजार बंद करा दिया| व्यापारियों का आरोप है की गाड़ी में भरे सामान के सभी बिल थे उसके बाद भी उसे पकड़ा गया| जिसके विरोध में लिंजीगंज बाजार पूरे दिन बंद रहा| दूर दराज से आने वाले खरीददार परेशान हुये|

व्यापरियों ने बाइक जुलूस भी निकाला जुलूस लेकर वह सेल टैक्स के कार्यालय पंहुचे| लिंजीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने बताया की डीसीएम पूरी तरह से बैध थी| जिसके चलते सेल्सटैक्स ने बाद में डीसीएम को छोड़ दिया|

इस दौरान कमलेश गुप्ता, टीटू गुप्ता, श्याम गुप्ता, अनुज गुप्ता, रोहित, देवू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments