Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमस्जिद की सीढ़ियों पर अधेड़ ने दम तोडा

मस्जिद की सीढ़ियों पर अधेड़ ने दम तोडा

shivom ,uppफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजे स्थित मस्जिद की सीढियों पर मोहल्ला खतराना निवासी 42 वर्षीय शिवमंगल अवस्थी पुत्र लटूरी ने दम तोड़ दिया| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

शिवमंगल फतेहगढ़ कचेहरी से टैक्सी पर सबार होकर लाल दरवाजे पंहुचा| लाल दरवाजे पर पंहुचकर जैसे ही वह टैम्पो से उतरा और सड़क किनारे बनी मस्जिद की सीढियों पर बैठ गया| जब टैम्पो चालक ने पैसे मांगे तो उसने खुद जेब से रुपये निकाल लेने की बात कही| टैक्सी चालक ने जेब से रुपये निकाल लिये|

कुछ देर में ही शिवमंगल में मस्जिद की सीढियों पर दम तोड दिया| मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस ने काफी देर शव मौके पर ही पड़ा रहने के बाद उसके जेब में रखे मोबाइल से फोन किया| फोन पांचाल घाट के बंधा निवासी चन्द्रप्रकाश अवस्थी के पास लगा| उन्होंने ही बताया की मरने वाला व्यक्ति शिवमंगल है| वह सट्टे का काम करता था| कुछ देर के बाद उसका भाई रामशंकर व भतीजा गोपाल पुत्र हरीराम मौक पर आ गये| दुकानदार मुन्ना सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी|

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments