Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTडग्गामार की टक्कर से युवक की मौत

डग्गामार की टक्कर से युवक की मौत

accidentफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम अरियारा निवासी 37 वर्षीय संतोष पुत्र रामसनही को पीछे से आ रही डग्गामार टैक्सी ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे संतोष की मौत हो गयी| मौके पर पुलिस ने पंहुचकर टैम्पो को कब्जे में ले लिया है|

संतोष अपने गनाव के ही महेश की माँ के अंतिम संस्कार में आया था| अंतिम संस्कार में शामिल होनें के बाद वह अपनी बाइक से वापस घर जा रह था| तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार डग्गामार टैम्पो ने संतोष के जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया|

गम्भीर हालत में संतोष को सीएससी शमसाबाद पंहुचाया गया जंहा उसे मृत घोषित करे दिया गया| घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी पुष्पा व अन्य परिजन मौके पर पंहुच गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस ने मौके से टैम्पो व दो को हिरासत में ले लिया| वही पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| आरोपी चालक की तलाश की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments