Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमौसम बदला, हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड

मौसम बदला, हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड

thandbrsatफर्रुखाबाद: मंगलवार को सुबह से ही हुए हल्की बूंदाबांदी से जब ठंड नहाई तो आमजन भी कंपकंपा उठा। हालांकि मंगलवार को कोहरा नहीं था, लेकिन दिन भर आसमां में बादल छाए रहे। वहीं बूंदाबांदी से लोग खासे परेशान रहे।

मंगलवार को सुबह तड़के होने वाली बरसात एवं बूंदाबांदी से गलन में इजाफा हो गया। बादलों के चलते दिन भर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। बेसहारा लोग भी इधर-उधर भटकते हुए नजर आए। शाम तीन बजे तक बूंदाबांदी का दौर जारी था। दोपहर में बूंदाबांदी होने के चलते स्कूल एवं कोचिंग से लौटने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसात के चलते लोगों को सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा भी नहीं मिला। बाजार में सन्नाटा छाया रहा।

मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। पूरे दिन मेघा बरसते रहे। बारिश के कारण ठंड भी बढ़ गई। वहीं, बरसात की वजह से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग सर्द हवा से बचाव के लिए घरों में दुबके रहे। इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। कभी ठंड हो रही है तो कभी धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है। मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। पूरे दिन बारिश होती रही। इसके साथ ही मौसम में ठंडक भी बढ़ गई। हवा भी काफी तेज चल रही थी, जिस कारण सर्दी का ज्यादा एहसास हुआ। कई कई गर्म कपड़े पहनने के बाद भी पूरे दिन लोग कंपकपाते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments