Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रधान पति के खिलाफ कार्यवाही ना होने से दो घंटे सड़क जाम

प्रधान पति के खिलाफ कार्यवाही ना होने से दो घंटे सड़क जाम

jaam1फर्रुखाबाद: (मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फगुना अतनपुर के मजरा कटैया में प्रधानी के चुनाव की रंजिश में आने दिन मारपीट की शिकायत होने के बाद भी पुलिस ने प्रधान पति व पूर्व सैनिक बलवीर सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई| 17-18 जनवरी की रात लगभग 12 बजे प्रधान पति बलवीर सिंह अपने साथियों के साथ कैटा निवासी बलवीर के घर आ धमके व घर में मौजूद रिश्तेदार बंटी, सुशील, लौंग श्री व पुत्री प्रीतो को मारपीट कर घायल कर दिया| चीख पुकार सुन आरोपी भाग गये| ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सीओ लेखराज सिंह को फोन पर दी| ग्रामीणों का आरोप था की सूचना पर पुलिस गयी लेकिन आरोपी के घर चाय नाश्ता कर लौट आयी|

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण वाहनों ने पुलिस के पास जा रहे थे| लेकिन रास्ते में कटैया गाँव से थोड़ी दूरी पर प्रधान पति बलवीर सिंह अपने साथियों के साथ आ गये और असलहो से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी| जिससे भयभीत ग्रामीण गाड़ियों को भगा ले गये| इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण मोहम्मदाबाद चौराहे पर पंहुचे और चौराहे पर जाम लगा दिया| कोतवाल भीम सिंह जावला के खिलाफ नारे बाजी कर उन्हें हटाने की मांग की| जाम की नेतृत्व कर रहे आदित्य यादव ने बताया की पुलिस बलवीर सिंह से मिली हुई है और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की|

दोपहर को थानाध्यक्ष मेरापुर केबी सिंह ने भीड़ को समझाबुझा कर शांत किया| तथा बलवीर की गिरफ्तारी की बात कहने पर दो घंटे लगे जाम को ग्रामीणों ने जाम खोल दिया| घायलों का पुलिस ने मेडिकल के लिये भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments