Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEतेज धमाके से किशोर सहित दो जख्मी

तेज धमाके से किशोर सहित दो जख्मी

dhmakaफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घोडानखास में एक निर्माणाधीन मकान में अचानक तेज धामाका हुआ| जिसमे मकान मालिक सहित दो लोग जख्मी हो गये उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है|

घोडानखास निवासी कलीन राजा पुत्र मो० अजीम अपने मकान का निर्माण कार्य करा रहे है| सोमबार को दोपहर अचानक कलिन के घर में तेज धमाका हुआ| जिससे कलिन के साथ ही साथ घर के बाहर खड़ा मो० जियान निकल रहा था| तभी घर के बाहर अचानक से तेज धमाका हुआ| जिससे मकान मालिक कलीन के साथ ही सतह मो० जियान भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया|
घटना की सूचना मिलने पर घोडा नखास चौकी इंचार्ज मो० आसिफ मौके पर पंहुचे| दोनों घायलों को उपचार हेतु निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है|

चौकी इंचार्ज ने बताया की अभी विस्फोट के होने के कारण का पता नही चला है| घायलों से भी पूंछतांछ की गयी है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments