फर्रुखाबाद: जूनियर के गणित व् विज्ञानं वर्ग में नियुक्त हुये अध्यापको को 17140 के हिसाब से मूल वेतन मिलने का विरोध राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने किया है| संगठन ने मांग की है की इससे पूर्व में प्रोन्नति पाये अध्यापको को भी 17140 के हिसाब से मूल वेतन मिलना चाहिए|
राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक शिक्षक नेताओ के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए को ज्ञापन दिया| संगठन ने बीएसए को दिये गये ज्ञापन में कहा है की जनपद के जूनियर के गणित व् विज्ञानं वर्ग में नियुक्त हुये अध्यापको को 17140 के हिसाब से मूल वेतन मिल रहा है| जबकि उससे पूर्व में नियुक्ति पाये शिक्षको को अभी तक 17140 के हिसाब से मूल वेतन नही मिल रहा है| जिससे शिक्षको में आक्रोश है| संजय तिवारी ने बताया की इस सम्बन्ध में पूर्व में भी बीएसए को ज्ञापन दिया है|
इस दौरान सुखदेव दीक्षित, सुधीर मिश्रा , राजेश कुमार नरेन्द्र पाल सिंह, पीआरसिंह कश्यप आदि लोग मौजूद रहे|