Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयुवा महोत्सव में दिखा फैशन और खूबसूरती का जलवा

युवा महोत्सव में दिखा फैशन और खूबसूरती का जलवा

yuva mhotsavyuva 2yuva 3फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के आयोजन में जमकर भीड़ उमड़ी| प्रतिभागियों की एक झलक पाने के लिये युवा बेताब दिखे| सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये पुलिस व पीएसी भी तैनात की गयी थी| इसके बाद भी भीड़ को रोंकने के लिये पुलिस को खासी मरम्मत करनी पड़ी|

शहर के रेलवे रोड स्थित सरस्वती भवन में आयोजित युवा महोत्सव के कार्यक्रम में मिस मांडल आँफ इंडिया, मिस प्रीटी इंडिया मिस ग्रांड माँडल आफ इंडिया, मिस ग्रांड इंडिया, मिस व्यूटी आँफ इंडिया, मिस फर्रुखाबाद, मिस्टर फर्रुखाबाद आदि मुख्य कार्यक्रम थे| कार्यक्रम कई चरणों में आयोजित किया गया| जिसमे नीलम राजपूत फर्रुखाबाद, शिवांगी त्रिपाठी फर्रुखाबाद, दिव्यांशी सिंह लखनऊ, नीलकमल मिश्रा आजमगढ़, आफशीन सिद्दीकी महोबा, आकृति चतुर्वेदी आगरा, आक्षुणा गौड़ अलीगढ़, बुलबुल नेहरा मेरठ, कोमल कानपुर, प्रांशु सिंह मेंरठ, किरण शर्मा गौतमबुद्ध नगर, हिबा कमर बरेली, नैंसी यादव कानपुर, प्रशंसा चौहान कानपुर,ईशा राजपूत इटावा, अर्चना पुरुस्कार चंडीगढ़शिखा सिघ लखीमपुर खीरी, मेहुली सरकार कोलकता, समीक्षा मिश्रा, प्रीती सिंह लखनऊ काजोल वाथम फर्रुखाबाद, स्वाती भारद्वाज सहित 35 महिला प्रतिभागी ने रैप पर कैट वॉक किया|

वही मिस व मिस्टर मॉडल में नीलम राजपूत, अंबर सिंह, स्रष्टि दीक्षित, विशाल राज सिंह, अमन विक्रम, मिजम्मिल खान, आकाश वर्मा, सुजीत कुमार वाथम, शानू खान, सूरज शुक्ला, शिवांगी त्रिपाठी, शानू खान, अमन तिवारी काजोल वाथम, नीरू यादव हुसैन सिद्दीकी आदि ने भाग लिया| मिस्टर फर्रुखाबाद के लिये अंबर सिंह, विशाल राज, अमन विक्रम, मुजम्मिल ,आकाश शर्मा, सुजीत कुमार, सूरज शुक्ला, शानू खान, अमन तिवारी, हुसैन सिद्दीकी ने हिस्सा लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments