Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनल ना लगने से पानी को तरस रहे कल्पवासी

नल ना लगने से पानी को तरस रहे कल्पवासी

ramngriyaफर्रुखाबाद: आने वाली 23 जनवरी को मेला रामनगरिया का भव्य शुभारम्भ होने वाला है| जिसके चलते प्रशासन अपनी पूरी ताकत लगाये हुये है| लेकिन अभी जगह जगह अव्यवस्था फैली है| कल्पवासी को पानी की बहुत समस्या है|

मकर संक्रांति के स्नान के साथ की कई अखाड़ो के महात्मा साधू संत कल्प वास करने के लिये अपने तम्बू लगा चुके है| मेले का झूला आदि भी लगाया जा रहा है| लेकिन मेले में आये कल्पवासी पानी की जरूरत महसूस कर रहे है| लेकिन अभी तक मेला परिसर में नल नही लगाये गये है| पानी लेने के लिये काफी दूर जाना पड़ रहा है|

मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित ने बताया की अभी नल लगाने का ठेकेदार नही आया है| मेला शुरू होने में अभी एक सप्ताह का समय है| तब तक सभी व्यवस्था दुरुस्त कर ली जायेगी|

वही गंगा घाट की पण्डा समिति ने एक बैठक का आयोजन किया| जिसमे कहा गया की यदि गंगा घाट पर गंदगी हुई तो खुद दुकानदार ही सफाई करेगा| ताकि घाट पर सफाई रह सके| इसके साथ ही साथ गंगा में बेरिकेटिंग कराये जाने की बात को मंजूरी दी गयी| इसके साथ ही साथ निर्णय लिया गया की गंगा की सफाई प्रतिएक शनिवार को 2 बजे से 4 बजे तक की जायेगी| इस दौरान आचार्य प्रदीप शुक्ला,श्याम सुन्दर, नरेश बाबू, कृष्ण कान्त, रामकुमार, चन्द्र शेखर, राम लखन आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments