Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपटना, कलकत्ता, भोपाल की युवतियों बिखेरेगी युवा महोत्सव में जलवा

पटना, कलकत्ता, भोपाल की युवतियों बिखेरेगी युवा महोत्सव में जलवा

dr sndip shrmaa, puspendr yadav yuvaa mhotsavफर्रुखाबाद: युवा महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है| जिसके चलते महिला प्रतिभागियों का आना भी शुरू हो गया है| रैंप पर कैटवाक् करने के लिये 35 प्रतिभागियों का चयन किया गया है|

कार्यक्रम के सम्बन्ध में आयोजित बैठक के दौरान युवा महोत्सव के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा ने बताया की लगभग दो दर्जन लोगो को विभिन्य प्रकार के सम्मान से नबाजा जायेगा| उन्होंने बताया की महोत्सव की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है| विभिन्य पदों के लिये कैटवाक करने के लिये 35 महिला प्रतिभागियों का चयन हुआ है| जिसमे आधा दर्जन आवेदन मिस फर्रुखाबाद व 11 आवेदन मिस्टर फर्रुखाबाद की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये चयनित किये गये है|

उन्होंने बताया प्रतिभागी कलकत्ता, चंडीगढ़, पटना, भोपाल, भुवनेशवर के साथ-साथ प्रदेश के तकरीबन एक दर्जन जिलो से महिला प्रतिभागी हिस्सा लेने आ रही है| बैठक में सुरेन्द्र सिंह सोमबंशी,पुष्पेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments