Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदेवी का दानपात्र तोड़ नकदी चोरी

देवी का दानपात्र तोड़ नकदी चोरी

daanpatrफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर स्थित संतोषी माता मन्दिर का दानपात्र तोड़कर नकदी चोरी कर ली गयी| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी|

संतोषी माता मन्दिर के पुजारी कमलेश तिवारी निवासी तिकोना ने बताया की उन्होंने सुबह 7 बजे मन्दिर खोला तो देखा की दान पात्र टूटा पड़ा है| उन्होंने घटना की सूचना मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष छोटेलाल वर्मा को दी| मौके पर मन्दिर कमेटी के लोग पंहुचे| उन्होंने ने बताया की मन्दिर का दानपात्र महीने में केबल एक ही बार खोला जाता है|

मन्दिर कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की दान पात्र में लगभग 1100 से 1200 रुपये होने चाहिए| चोरो ने माता के मेन मन्दिर को भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली| उन्होंने बताया की बीते 6 महा पूर्व भी दान पात्र तोडा जा चुका है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments