Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFEATUREDग्रांड आई10-मारुति‍ स्‍वि‍फ्ट को टक्‍कर देगी महिंद्रा KUV100

ग्रांड आई10-मारुति‍ स्‍वि‍फ्ट को टक्‍कर देगी महिंद्रा KUV100

kuv 100फर्रुखाबाद: कार कंपनि‍यों को बड़ी स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल्‍स (एसयूवी) सेगमेंट की कारों को बेचना मुश्‍कि‍ल हो गया है। ऐसे में कंपनि‍यों के लि‍ए मार्केट में बने रहने के लि‍ए कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी में अपना पोर्टफोलि‍यो बढ़ाने का ऑप्‍शन रह गया। इसी को देखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्र (एमएंडएम) ने अपनी नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी KUV100 को 15 जनवरी को लंच कर दिया | जिसको देखने के लिये बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी|

महिंद्रा ने नए साल की शुरुआत नई कॉम्पैक्ट एसयूवी KUV 100 लॉन्च के साथ की है| इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 4.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. जबकि डीजल वैरिएंट 5.22 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा.इस एसयूवी में कंपनी ने नए mFALCON सीरीज का इंजन लगाया है. गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने TUV 300 लॉन्च किया है. कंपनी के बेबररोड स्थित महेंद्रा शोरुम के अधिकारी अमित शुक्ला ने लॉन्च के दौरान कहा, ‘ नई KUV 100 उन गाड़‍ियों को रिप्रेजेंट करेगी जिसकी साइज तो हैचबैक है, पर वे SUV हैं.| महिंद्रा ने इसके लिए भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से भी करार किया है. इसके तहत KUV 100 को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. इसके लिए 18 जनवरी से बुकिंग शुरू होगी.

कंपनी का अपना इंजन लगा है
इस एसयूवी की खासियत इसका पेट्रोल इंजन भी है जिसे कंपनी ने खुद से तैयार किया है. 1.2 लीटर्स mFalcon G80 नाम का यह इंजन एल्यूमिनियम वाला है जो 3,500rpm पर 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है| इसके दूसरे वैरिएंट में 1,198cc का mFalcon D75 डीजल इंजन लगा है. यह टर्बोचार्ज्ड कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन डीजल इंजन है जो 3,750rpm पर 77bhp देता है. इसके अलावा इसकी फ्यूल इफिशिएंसी 25.32 किमी प्रति घंटे की है जिसे ARAI ने सर्टिफाइड किया है. जबकि पेट्रोल इंजन में 18.15 किमी प्रति घंटे की माइलेज मिलेगी.

खास फीचर्स
कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट्स में एबीएस सिक्योरिटी के साथ ट्विन एयरबैग्स दिए हैं. इसके अलावा यह 5 और 6 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें 6 सीटर को 5 सीटर भी बनाने का ऑप्शन भी दिया जाएगा.

ये कलर्स हैं उपलब्ध
KUV 100 बाजार में सात कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी, जिनमें फायरी ऑरेंज, फ्लैमबॉएंट रेड, डैजलिंग सिल्वर, एक्वामरीन, पर्ल व्हाइट, डिजाइनर ग्रे और मिडनाइट ब्लैक शामिल हैं.

इनसे मिलेगी टक्कर
बाजार में इस एसयूवी को मारुति सुजुकी स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड i10, और मारुति सुजुकी डिजायर से भी टक्कर मिलने की उम्मीद है|
शोरूम में KUV 100 की लांचिंग के दौरान अजीत यादव, आशुतोष पाण्डेय, मुनेन्द्र कुमार व विश्वास गुप्ता आदि लोग ,मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments