खुलासा: दोस्त ने ही टैक्सी चालक को उतारा था मौत के घाट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

nikki charndas1फर्रुखाबाद: बीते 9 जनवरी की शाम इटावा-बरेली हाई-वे पर नेकपुर पुल के निकट सड़क किनारे मिले टैक्सी चालक मोहित उर्फ छोटू पुत्र शिवनरायन की हत्या करने में पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार कर लिया| घटना के पीछे पुलिस की मुखबिरी बतायी जा रही है|

पुलिस घटना वाले दिन से ही दर्जन भर युवको को पकड़ कर घटना के सम्बन्ध में पूंछताछ कर चुकी थी| जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चरन दास उर्फ़ अन्नू वाल्मीकि पुत्र मदन लाल निवासी सैनिक कालोनी नगला दीना व शिवम् टिंगल उर्फ़ निक्की पुत्र मुकेश टिंगल निवासी गमा देवी मन्दिर निकट जेएनवी रोड फतेहगढ़ को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टैम्पो व पत्थर बरामद किया है|

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने बताया की बीते आठ जनवरी को मोहित का दोस्त निक्की घर से अपने टैम्पो से बुला ले गया था| भोलेपुर में ही उसकी मुलाक़ात सैनिक कालोनी निवासी चरनदास से हुई| तीनो ने वही टैम्पो में बैठकर शराब पी| जब मोहित अधिक नशे में हो गया तो निक्की टैम्पो लेकर मसेनी रोड पर आ गया| रास्ते में चरनदास ने चले हुये टैम्पो में मारपीट कर दी| मोहित का सिर टैम्पो के एंगल में टकरा गया| जिससे वह बेहोश हो गया|

इसके बाद आरोपी निक्की टैम्पो लेकर हाई-वे पर आ गया| और दोनों ने घटना स्थल पर पड़ा पत्थर उठा के मोहित का सिर कुचलकर खड्ड में फेंक दिया| पुलिस अधीक्षक के अनुसार एक वर्ष पूर्व मोहित की मुखबिरी पर चरनदास व उसके साथियों को शहर कोतवली पुलिस ने चोरी में जेल भेज दिया था| गरीबी के चलते चरनदास की बहनों को दर- दर भटकना पड़ा था| इसी बजह से चरणदास मोहित से खुन्नस मानने लगा था| जिसके चलते आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया|