Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयुवा महोत्सव में गर्दा पुलाब व डिज़ाइनर मिठाई की महक

युवा महोत्सव में गर्दा पुलाब व डिज़ाइनर मिठाई की महक

yuva mohtsavफर्रुखाबाद: फर्रुखाबदा युवा महोत्सव के चले रहे कार्यक्रमों में बुधवार को सेफ क्वीन प्रतियोगिता अक आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभागियों ने पाक कला का परिचय दिया| कार्यक्रम में विभिन्य तरह के पकवानों का स्वाद आयोजको ने चखा|

स्टेट बैंक के पीछे स्थित एयर होस्टेस एकादमी में आयोजित हुई सेफ क्वीन प्रतियोगिता में प्रतिभागियो ने काफी मेहनत के बाद विभिन्य प्रकार के व्यंजन तैयार किये| जिसमे जर्दा पुलाब व डिज़ाइनर मिठाई के स्वाद कि खूब चर्चा हुई| सौम्या सक्सेना ने गर्दा पुलाब व शिवा गुप्ता ने डिज़ाइनर मिठाई बना करे आयोजको से वाहवाही लूटी| प्रतियोगिता में सोनी गुप्ता, पूनम गुप्ता, रश्मि अवस्थी आदि ने भाग लिया|

कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा, मयंक मिश्रा, पुष्पेन्द्र यादव, आकाश मिश्रा, सच्चीदानंद मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments