Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS15 दिन के अन्दर सुधार न होने पर इन्जीनियर को निलंबन की...

15 दिन के अन्दर सुधार न होने पर इन्जीनियर को निलंबन की चेतावनी

DMफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह ने लोहिया ग्राम अद्विउली में चैपाल लगाकर,खिनमिनी रजवाहा नहर में 15 दिन के अन्दर सुधार न होने पर,सिंचाई विभाग के इन्जीनियर मोर मुकुट सिंह को निलम्बित किये जाने की चेतावनी देते हुये कल रात्रि में विश्राम किया।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन पर राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को शीत कालीन भ्रमण के दौरान जनता की समस्याओं को सुनने के लिये गाॅव में ही रात्रि विश्राम के शुरू किये गये कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह कल मंगलवार सांय तहसील सदर के लोहिया ग्राम अद्विउली के प्राइमरी पाठशाला में अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जनता की चैपाल लगाकर रात्रि विश्राम करने के लिये पहुॅचे। जिलाधिकारी श्री सिंह के यहाॅ पहुॅचते ही यहाॅ ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उन्होंने चैपाल लगाकर ग्रामीणों की देर रात तक समस्याओं की सुनवाई की जिसमें खिनमिनी रजवाह नहर में बड़ी बड़ी भाटियां होना तथा गेहुॅ आलू की फसल के लिये पानी उपलब्ध न होना जैसी शिकायतें की।

मौके पर मौजूद सिचाई विभाग के इन्जीनियर मोर मुकुट सिंह को ग्रामीणों की चौपाल में खुली चेतावनी देते हुये जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि 15 दिन के अन्दर इस नहर में सुधार और पानी की व्यवस्था न हुई तो आपके निलम्बन की कार्यवाही होगी। उन्होने प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने बाले 70 बचचों से पढ़ाई कैसी होती है की जानकारी लेते हुये बच्चों के बड़े बड़े नाखून देखे और उन्हें साफ करने की हिदायत दी। इसके साथ ही गाॅव की स्वच्छता और सफाई के साथ ही लोगों से खुले मैदान में शौच न करने की चेतावनी देते हुये शौचालयों का इस्तेमाल करने के निर्देश दिये। गाॅव में 5 गलियों के सीसी रोड़ बनाये जाने का ग्रामीणों द्वारा मुद्दा उठाये जाने पर कहा कि गाॅव की अवशेष गलियंा अन्य योजनाओं में बनवाई जाएगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, तहसीलदार आर0पी0चैधरी ,पुलिस उपाधीक्षक योगेश कुमार आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments