Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपठानकोट हमले में कार्रवाई, पाकिस्तान में जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार!

पठानकोट हमले में कार्रवाई, पाकिस्तान में जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार!

Indian activists carry placards of the chief of Jaish-e-Mohammad, Maulana Masood Azhar during a protest against the attack on the air force base in Pathankot, in Mumbai on January 4, 2016. Indian troops backed by helicopters searched an air force base January 4, after a weekend of fierce fighting with suspected Islamic insurgents in which seven soldiers and at least four attackers were killed. AFP PHOTO/ Indranil MUKHERJEE / AFP / INDRANIL MUKHERJEE (Photo credit should read INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images)नई दिल्ली:पठानकोट हमला मामले में पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। जियो टीवी के हवाले से तीन आतंकियों को गिरफ्तार करने की खबर आई है। पठानकोट हमले को लेकर पाक में कई जगहों पर छापे मारे गए हैं। जियो टीवी के मुताबिक जैश के कई ठिकानों पर छापा मारा गया है। जियो टीवी ने पाक सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा है कि सरकार ने कहा है कि किसी भी सूरत में आंतकियों को हमले को लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा।

पठानकोट हमले में कार्रवाई, पाकिस्तान में जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार!पठानकोट हमला मामले में पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। जियो टीवी के हवाले से तीन आतंकियों को गिरफ्तार करने की खबर आई है।

बता दें कि पठानकोट हमले के बाद भारत ने आतंकियों से जुड़े सबूत पाकिस्तान को सौंपे थे। इसमें उनके वायस सैंपल और उनके पहने जूते, हथियार शामिल थे। माना जा रहा है कि इन्हीं सबूतों के आधार पर जैश के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।भारत के सबूतों पर पाकिस्तान से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। नवाज शरीफ ने इसे लेकर उच्चस्तरीय बैठक भी की थी। उन्होंने खुद पीएम मोदी को फोन कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। भारत ने साफ किया है कि ठोस कार्रवाई ना होने तक पाकिस्तान से बातचीत नहीं होगी। हालांकि अभी तक वार्ता रद्द करने का ऐलान नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments