Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमिलेट्री चौराहे पर दरबाजा तोड़कर दुकान से नगदी, सामान उड़ाया

मिलेट्री चौराहे पर दरबाजा तोड़कर दुकान से नगदी, सामान उड़ाया

फर्रुखाबाद: सर्दी बढ़ते ही ठण्ड के कारण पुलिस निष्क्रिय होने लगी है| जिसका फ़ायदा उठाकर चोर बार्दातों को अंजाम देने लगे हैं|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में बीती रात चोरों ने मिलेट्री चौराहे के निकट महेंद्र पाल सैनी की परचून दुकान के दरबाजे तोड़ दिए| चोर दुकान से १० हजार रुपये की नगदी तथा इतने ही रुपये कीमती पान, मसला आदि सामान निकाल ले गए| चौराहे पर चाय दुकानदार डब्बू ने सुबह ५ बजे महेंद्र पाल की दुकान के टूटे दरबाजे देखे तो उसने मोहल्ला अलीगंज बजरिया जाकर महेंद्र को घटना की जानकारी दी|

महेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| इंस्पेक्टर सिराज अहमद ने बताया कि जब से ठण्ड शुरू हुयी है सभी होमगार्ड ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं| जिसके कारण मिलेट्री चौराहे पर रात के समय पुलिस की ड्यूटी नहीं लग सकी| उन्होंने चोरी की घटना को भी संदिग्ध बताया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments