Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा नेता के रिश्तेदार को थाने में बंद कर धुना

सपा नेता के रिश्तेदार को थाने में बंद कर धुना

PRDIP KUMARफर्रुखाबाद:(नवाबगंज) जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता प्रदीप यादव के रिश्तेदार को थाना पुलिस ने भैस चोरी के शक में कमरे में बंद कर धुन दिया| बाद में पंहुचे सपा नेता ने पुलिस पर दबाब बनाकर रिश्तेदार को छुड़ा ले गये|

जनपद कन्नौज के सौरिख नगला चैनू निवासी के पूर्व प्रधान जसमंत सिंह के भाई बलबंत सिंह बीते रविवार को नगला भदई खडकपुर निवासी मोहन के साथ नवाबगंज के ग्राम चंदनी निवासी राजेश के घर आये थे| गाँव करनपुर निवासी सुभाष कि भैसे चोरी चली गयी| घटना स्थल पर ग्रामीणों को एक मोबाइल पड़ा मिला| जिसमे बलबंत का फोन आ गया| बलबंत को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों ने मोबाइल व बलबंत को पुलिस को सौप दिया|

पुलिस ने बलबंत को थाने के कमरे में लेजाकर पीट दिया| कुछ देर बाद सूचना मिलने पर सपा नेता प्रदीप यादव थाणे पंहुचे और पुलिस पर दबाब बनाकर रिश्तेदार को छुड़ा ले गये| बलबंत के अनुसार बात करने के दौरान उसका मोबाइल मौके पर ही गिर गया था| सिपाहियों ने उसे डंडो से कपड़े उतार कर पीटा है|

थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया की पीटने के बारे में उन्हें जानकारी नही है| शिकायत मिलने पर दोषियों पर कार्यवाही कि जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments