Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEफालोअप: महिला के हत्यारे उसके गाँव के ही होने का शक

फालोअप: महिला के हत्यारे उसके गाँव के ही होने का शक

htyaफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोताबहादुरपुर निवासी 45 वर्षीय महिला सुनारा सुनारजादी पत्नी याकूब की गला काटकर हत्या कर दी गयी थी| जिसमे पुलिस उसकी काल रिकार्ड से हत्यारों कि तलाश कर रही है|

पुलिस को घटना स्थल से एक मोबाइल बरामद किया था| जिसमे पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण नम्बर भी मिले| जिसके काल रिकार्ड से पुलिस ने हत्यारों कि तलाश शुरू कर दी है| लेकिन फिलहाल घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हत्थे अभी कातिल नही पड़े है| पुलिस का कहना है की आरोपी चिन्हत हो गये है|

कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया की आरोपी चिन्हित है| पुलिस तलाश कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments