Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमोहित के छोटे भाई की भी ढाई वर्ष पूर्व हुई थी हत्या!

मोहित के छोटे भाई की भी ढाई वर्ष पूर्व हुई थी हत्या!

mohit htya1 copyफर्रुखाबाद: ढाई वर्षो के अन्दर एक ही परिवार के दो बेटो कि मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया है| मृतक कि माँ रो-रो कर कह रही है की मेरे दोनों बेटे खा लिये उनका कुछ भी नही होगा| लेकिन पुलिस के सामने किसी का नाम लेने से मना कर दिया|

विदित है की बीते 29 जुलाई 2013 को मृतक मोहित के छोटे भाई 10 वर्षीय शोमित उर्फ आशू पुत्र शिव नारायण घायल अवस्था में नेकपुर चौरासी के पुल के नीचे मिला था| जिसके बाद उसे एक टैक्सी चालक ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया था| सूचना पर शिवनरायन अपनी पत्नी मीना श्रीवास्तव व अन्य परिजनों के साथ लोहिया अस्पताल पहुंच गये। जहां उपचार के तीन घंटे बाद मां की गोद में प्रातः 10 बजे आशू ने अंतिम सांस ली। आशू प्राईमरी स्कूल तलैया लेन में कक्षा 4 का छात्र था| शिवनारायण ने बताया की आशू भी सिर में ही गम्भीर चोट आई थी| लेकिन पुलिस आज तक उस रहस्य से पर्दा उठा नही पायी|

मृतक मोहित पांच भाई था जिसमे सबसे बड़ा रोहित श्रीवास्तव नोयडा में मजदूरी करता है| मोहित व् आशू कि मौत हु चुकी है| बासु व् उससे छोटा भाई सुधांशु घर पर रहते है| सबसे बड़ी बहन नेहा का विवाह हो गया है वह दिल्ली में रहती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments