Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTतेज रफ़्तार डीसीएम ने दो को मौत के घाट उतारा

तेज रफ़्तार डीसीएम ने दो को मौत के घाट उतारा

10_01_2016-10fkb14-c-1फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के बरेली हाई-वे पर हवाई पट्टी के निकट तेज रफ्तार डीसीएम ने अलग-लग बाइक सबार दो लोगो की मौत हो गयी| दुर्घटना के बाद डीसीएम खड्ड में पलट भी गयी|

फर्रुखाबाद कि तरफ से तेज गति से मोहम्मदाबाद कि तरफ आ रही रही डीसीएम ने बाइक पर टक्कर मार दी| जिससे उस बाइक पर सिलेंडर पकड़े बैठे अधेड़ नगला पंचम निवासी राकेश सिंह गिर कर जख्मी हो गया| जिसके बाद बाइक चला रहा उसका पुत्र 20 वर्षीय केशब दूर जा गिरा| जिससे उसने मौके पर ही डीएम तोड़ दिया| इसके बाद अनियंत्रित हो चुकी डीसीएम ने सामने से आ रहे बाइक सबार को भी जोरदार टक्कर मार दी| जिससे थाना मेरापुर के ग्राम गरऊशादी नगर निवासी कुलदीप दुबे भी गम्भीर हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल में भेजा गया| जंहा उसे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments