Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयुवा महोत्सव: साइकिल रेस में मुफीद व सोनम ने बाजीमारी

युवा महोत्सव: साइकिल रेस में मुफीद व सोनम ने बाजीमारी

saaekil resdaudफर्रुखाबाद: 12 वे फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के कार्यक्रम में रविवार को साइकिल रेस व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे साइकिल रेस में मुफीद व् सोनम ने बाजी मार दी|

साइकिल रेस चौक से सुबह आवास विकास तक आयोजित कि गयी| जिसे व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ व सपा नेता पुष्पेन्द्र यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया| जिसमे बालक वर्ग में मोफिद प्रथम व हरिओम द्वितीय व दिलीप सिंह तृतीय स्थान पर रहे| बालिका वर्ग में सोनम प्रथम, शिवानी राजपूत द्वितीय व काजोल वाथम तृतीय स्थान पर पंहुची| साइकिल रेस में कुल 45 प्रतिभागियों न हिस्सा लिया|

बढ़पुर स्थित चर्च कम्पाउंड में आयोजित कि गयी 100 मीटर कि दौड़ प्रतियोगिता में चाँद खां प्रथम, मोफिद खां द्वितीय व हरिओम राठौर तृतीय स्थान पर रही| बालिका वर्ग में शिवानी राजपूत प्रथम, सोनम रावत द्वितीय, अखिलेश कुमारी तृतीय स्थान पर रही| तीन किलोमीटर रेस आवास विकास से चौक तक आयोजित हुई| जिसमे शाजिम खां प्रथम, ब्रजेन्द्र पाल द्वितीय, मोफिद खान तृतीय स्थान पर रहे| कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारीरूम सिंह यादव, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा सच्चिदानंद मिश्रा, वीरेंद्र त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments