मैनपुरी: जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद समर्थकों ने कुरावली में जमकर बवाल काटा. समर्थकों ने आरोपी के घर के अलावा आधा दर्जन से अधिक दुकानों में आग लगा दी. इतना ही नहीं उग्र भीड़ ने एक दमकल की गाड़ी को भी फूंक दिया और दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की.
स्थिति उस समय और अनियंत्रित हो गयी जबी भीड़ ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके और फायरिंग की. जवाब में पुलिस और पीएसी ने भी फायरिंग और लाठीचार्ज किया. उपद्रवियों ने इस दौरान लगभग चार घंटे तक जीटी रोड पर जाम लगाए रखा.
आपको बता दें कि विकासखंड कुरावली के वार्ड संख्या 13 से रविंद्र शाक्य उर्फ भोले जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते थे. शनिवार सुबह उनका घर के सामने रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य सेवा कुमारी के पति डाक्टर गंगा प्रसाद शाक्य से विवाद हो गया था.
उस समय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया, लेकिन शाम लगभग साढ़े चार बजे गंगा प्रसाद के पुत्र सविकांत ने घर के सामने सब्जी खरीद रहे भोले को गोली मर दी. दो गोली लगने पर भोले मौके पर ही मौत हो गई.
जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद बवाल, आगजनी
फिलहाल पुलिस ने गंगा प्रसाद के दो गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.