Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसिपाही की उपचार के दौरान मौत

सिपाही की उपचार के दौरान मौत

riफर्रुखाबाद:थाना कम्पिल क्षेत्र की चौकी सिवारा में तैनात सिपाही की रात करीब दो बजे अचानक तबियत खराब होने की बजह से उसको कायमगंज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया| जंहा से हालत गम्भीर होने पर डाक्टरों ने उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया| जहाँ सिपाही कि उपचार ले दौरान मौत हो गयी|

सिवारा चौकी में तैनात सिपाही बालकृष्ण बीते दो महीने से मेडिकल लेकर अपना इलाज कानपुर में करा रहे थे| इनको किडनी में परेशानी थी| शुक्रवार को बालकृष्ण अपने छोटे बेटे विपिन के साथ फतेहगढ़ पुलिस लाइन पंहुचे और लाइन से सिवारा चौकी चले गए| शनिवार की रात तबियत खराव होने पर सिपाही को कायमगंज सीएचसी ले जाया गया| जंहा से उन्हें लोहिया अस्पताल भेज दिया गया| जंहा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी|

लाइन इंचार्ज राजाराम चौधरी के अनुसार बालकृष्ण ने आमद के लिए कहा मैने आमद कर ली| उसके बाद उन्होंने कहा की मेरा बिस्तर सिवारा चौकी में पड़ा है| मुझे वही भेज दो तो मैने सिवारा के लिए आदेश कर दिया| सिवारा चौकी प्रभारी ने बताया कि सिपाही करीब एक साल से बीमार चल रहा था | मृतक सिपाही को देखने के लिए सीओ सिटी योगेश कुमार, फर्रुखाबाद कोतवाल रूम सिंह यादव, कम्पिल एसओ श्रीकांत यादव अन्य सिपाहियों के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचे| मृतक के पुत्र विपिन ने अपने घर पर घटना कि सूचना दे दी है| बालकृष्ण मूल रूप से झपटपुरवा थाना बिल्हौर के रहने बाले थे| हल में ही उन्होंने कानपुर नगर के मोहल्ला गुजैनी में अपना मकान बनाया था| जहाँ पर परिवार के साथ रहते थे| वह सन 1982 बाल कृष्ण ने पुलिस में नौकरी की थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments