फर्रुखाबाद: जनपद में सभी सातों विकास खंडो में आयोजित कि गयी नवोदय विधालय कि प्रवेश परीक्षा में 434 छात्रों ने किनारा कर लिया|
फतेहगढ़ के राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय बालक इंटर कालेज में परीक्षा कराई गयी| जिसमे 2219 परीक्षार्थीयो को बैठना था| जिसमे से 1757 छात्रों ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया| जबकि 434 छात्र परीक्षा में भाग लेने नही पंहुचे| जिला विधालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा में जो छात्र पास होंगे उन्हें ही प्रवेश दिया जायेगा| परीक्षा देने वाले सभी छात्रों कि सघन तलाशी ली गयी|