Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS2017 में भी बंपर जीत दर्ज कराएगी सपा: शिवपाल सिंह

2017 में भी बंपर जीत दर्ज कराएगी सपा: शिवपाल सिंह

siv pal singhलखनऊ: जिला पंचायत चुनाव में सपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि 2017 के विधान सभा चुनावों में भी पार्टी को बंपर जीत मिलेगी. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मिली जीत पर उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव निष्पक्ष हुए हैं| उन्होंने कहा कि सूबे में हुए उपचुनाव में सपा ने 13 में से 10 सीटें जीती थी. उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में सभी वादे पूरे किये हैं| शिवपाल ने कहा कि यूपी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग हर तरफ से निराश हो चुके हैं, इसी वजह से अब राम मंदिर मुद्दे को फिर हवा दी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वाराणसी में कोई काम नहीं हुआ. गंगा के नाम पर मोदी ने कुछ नहीं किया. बीजेपी झूठे वादे करती है| शिवपाल ने कहा कि मंदिर का मामला कोर्ट में है फिर इस मुद्दे को तूल देने का क्या मतलब है. उन्होंने कहा कि अब न कहीं से ईंट उठेगी और न कहीं ईंट लगेगी. कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई होगी. यूपी का लॉ एंड ऑर्डर देश में सबसे अच्छा है.

2017 में भारी बहुमत से जीतेंगे

आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है और 2017 में भारी बहुमत से जीतेंगे. उन्होंने इसके लिए बसपा प्रमुख मायावती को एडवांस में बधाई भी दे दी| सपा एमएलसी बुक्कल नवाब के राम मंदिर वाले बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘उन्होंने यह तो नहीं कहा कि अयोध्या में ही राम मंदिर बनेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments