Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENT"नो एक्सीडेंट बीक" में बच्चे सीखेगे यातायात के नियम

“नो एक्सीडेंट बीक” में बच्चे सीखेगे यातायात के नियम

trafikफर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा के सचिव ने आदेश जारी कर कहा है की एक सप्ताह तक सभी विधालयो में नो एक्सीडेंट बीक के रूप में मनाया जायेगा| इसके दौरान सभी शिक्षक जिनके विधालय में सड़क करीब से निकली है उस विधालय के शिक्षक बच्चों को सड़क पार करायेगे|
पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के सभी जिलो में जो स्कूल सड़को पर बने हुए है| जब तक स्कूलों के शिक्षक अपने स्कूल के सभी बच्चो को सड़क पार नही करा देते तब तक कोई भी शिक्षक अपने घर नही जायेगा| बेसिक शिक्षा अधिकारी को कहा गया है कि 10 जनवरी से 16 जनवरी तक सभी स्कूलों में नो एक्सीडेंट बीक मनाया जायेगा| और उससे पूर्व 8 जनवरी को स्कूलों में एक्सीडेंट डे मनाया जायेगा| जिसमे तहत पढ़ने बाले वच्चो को यातायात के नियमो के बारे में भी बताने के निर्देश दिये गये है|

जिले में काफी विधालय सड़क पर है जिसमे पढ़ने वाले बच्चो को सड़क पार करते समय दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है| इसी बजह से यह नियम लागू किया गया है| जिससे मार्ग दुर्घटना में कोई भी स्कूली छात्र घायल न हो और अपने घर सुरक्षित पहुँच सके| यदि किसी भी स्कूल में इस आदेश का पालन नही हुआ तो दोषी शिक्षको पर विभागीय कार्यबाही की जा सकती है|

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह आदेश जिले की सभी व्लाको में भेज दिया गया है| जिससे उनका पालन कराया जा सके|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments