फर्रुखाबाद: सेंट्रल जेल बरेली में अब आन लाइन पर्ची प्रणाली से कैदियों की मुलाकात होगी| ई-प्रिजन कार्ययोजना के अंतर्गत कैदी और बंदियों का डाटा फीड करने के लिए कंप्यूटरीकृत मुलाकात प्रणाली जेलों में शुरू की गई है। कैदी और बंदियों से मिलने आने वालों को कंप्यूटर में अपना डाटा फीड कराना होगा। उन्हें किससे मिलना है, उसकी डिटेल भी फीड करानी होगी। जेल से छूटने वाले बंदियों का भी डाटा फीड रहेगा।
वर्तमान में सेन्ट्रल जेल में 22 सौ कैदी बंद है| जिनकी मुलाकात पर्ची अब जेल में निरुद्घ कैदियों से मिलने के लिए उनके परिवारीजनों को काफी राहत मिलेगी। जेल द्वारा मुलाकात की प्रक्रिया सरल बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। इसके तहत जेल गेट पर एक कक्ष बनाया गया है जहां पर मुलाकात करने वालों की फोटोग्राफी भी होगी। वहीं जेल की वेबसाइट से अब कोई भी मुलाकात करने के लिए आन लाइन पर्ची बुक करवा सकता है। प्रदेश सरकार द्वारा जेलों में मुलाकात करने की प्रक्रिया को सरल बनाने का काम किया जा रहा है। जेल के बाहर बने कक्ष में कंप्यूटर समेत कई उपकरण लगाए गये हैं। अब जेल में मुलाकात करने वाले लोगों की वीडियोग्राफी होगी उसके बाद ही वह जेल के अंदर जा सकेंगे। साथ ही सेन्ट्रल जेल बेवसाइट पर जाकर कोई भी मुलाकात करने के लिए आन लाइन मुलाक़ात पर्ची पहले से ही बुक करा सकता है। इस प्रक्रिया को शुरू हो जाने से दूरदराज के रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी|
जेलर सुनीत कुमार ने बताया की अभी बाहर से पर्ची बुक नही हो रही है| जेल के सभी कैदियों का डाटा अभी फिड नही हुआ है| जब डाटा फीड हो जायेगा तो कोई अपने जिले की लोकवाणी केंद्र से मुलाकात पर्ची बुक करा सकते है| लोकवाणी और जनसुविधा केंद्र से उनको मुलाकात की तारीख और समय मिल जाएगा। इस पर्ची पर कैदियों से मुलाकात की जा सकेगी। लेकिन अभी यह सुबिधा केबल जेल गेट पर ही उपलब्ध है| क्योंकि अभी इस योजना का ट्रायल है|