फर्रुखाबाद: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव लिए वोटिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई| 3 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे| फर्रुखाबाद की जिला पंचायत में कुल 30 सदस्य निर्वाचित हुए है|
फर्रुखाबाद में सबसे पहले सपा की अधिकृत प्रत्याशी नवाबगंज द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य सगुना देवी, कायमगंज द्वितीय से गीता देवी पत्नी उदयपाल और कायमगंज चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य नीलेश यादव ने वोट डाला| लगभग 1.30 बजे शमसाबाद तृतीया से रामेन्द्र गंगवार, नवाबगंज प्रथम से डॉ सुरभि, मोहम्दाबाद पंचम से शयामा देवी, मोहम्दाबाद प्रथम से सुमन यादव, कमालगंज तृतीया से जुबैरिया शाह और मोहम्दाबाद द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव ने वोट डाला है|