Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशुकवार से छपरा मथुरा ऐक्सप्रेस बंद

शुकवार से छपरा मथुरा ऐक्सप्रेस बंद

railway logoफर्रूखाबादः देश में शुरू शीत लहर और घने कोहरे के दौरान छपरा और मथुरा के मध्य सप्ताह में तीन दिन पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रूखाबाद स्टेशन से होकर चलने वाली ‘‘मथुरा ऐक्सप्रेस‘‘ ट्रेन आगामी 08 जनवरी से 29 फरवरी 2016 तक पूर्णतः बन्द रहेगी और वहीं भिवानी-दिल्ली वायां फर्रूखाबाद-कानपुर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली कालिंदी ऐक्सप्रेस वर्ष 2016 जनवरी और फरवरी माह की निम्न तिथि पर निरस्त रहेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे फर्रूखाबाद स्टेशन अधीक्षक उमा शंकर प्रसाद कौशिक के अनुसार 14724 कालिंदी एक्सप्रेस भिवानी से माह जनवरी में दिनांक 12, 19, 26, तथा माह फरवरी में दिनांक 2, 9, 16 तथा 23 को निरस्त रही रहेगी। इसके साथ ही कानपुर से चलने वाली 14723 कालिंदी ऐक्सप्रेस दिनांक 13, 20, 27 तथा फरवरी माह में दिनांक 3, 10, 17 तथा 24 को निरस्त रहेगी।
रेल प्रवक्ता ने बताया कि छपरा फर्रूखाबाद के बीच चलने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन घने कोहरे और शीत लहर में गाड़ी संख्या 18191 छपरा स्टेशन से जनवरी माह में दिनांक 9, 12, 16, 20, 23, 27, 30 तथा फरवरी माह में दिनांक 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24 तथा 27 को निरस्त रहेगी। इसी क्रम में फर्रूखाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 18192 माह जनवरी में दिनांक 10, 14, 17, 21, 24, 28 तथा 31 के साथ ही फरवरी माह में दिनांक 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 तथा 28 को निरस्त रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments