Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआईजी ने शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान के बच्चो को किया सम्मानित

आईजी ने शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान के बच्चो को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद: पुलिस विभाग द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में फर्रुखाबाद की शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान की तीन छात्राओ ने मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया| “एक नंबर भरोसे का” टॉपिक पर हुई चित्रकला के विजेताओ को कानपुर में आईजी द्वारा सम्मानित किया गया|
SDSS KAIMGANJ
2015 को पुलिस विभाग द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे एक नंबर भरोसे का टॉपिक दिया गया इस प्रतियोगिता मे नौ जिलो से 4170 विद्यार्थीओ ने प्रतिभाग किया शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान से 10 बच्चो ने प्रतिभाग किया जिसमे सोशल नेटवर्क साइट फेसबुक पर लाइक्स के आधार पर 30 पेंटिंग्स का चयन होना था शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान से तीन पेंटिंग को फेसबुक पर सबसे अधिक लिखे मिलने पर शिखा ,प्रेमलता और अस्मिता को चुना गया| इन तीनो छात्रों के पेंटिंग से शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान ने जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया | इन सभी छात्रों को रागेन्द्र स्वरूप ऑडिटोरियम सिविल लाइन कानपुर में बुलाया गया जहाँ आई .जी. कानपुर और डी.जी. के द्वारा इन सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबंधिका मोनिका अग्रवाल ने सभी बच्चो को बधाई दी और उनका उत्साह बर्धन किया| वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने विजय प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया| विद्यालय के अजीत कुमार ,श्याम सिंह ,लक्ष्मी गंगवार ,संतोष शर्मा ,ममता सिंह ,शिल्की मिश्रा ,सुनील मिश्रा ,प्रियंक शर्मा ,धर्मेन्द्र कुमार ,सहित सभी शिक्षक एव शिक्षिकाओं ने इन विजय प्रतिभागियों को बधाई दी|
SDSS KAIMGANJ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments