Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयुवा महोत्सव में कैटवाक के लिये 230 आवेदन

युवा महोत्सव में कैटवाक के लिये 230 आवेदन

yuva MOTSAVफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में होनी वाली विभिन्य प्रतियोगिताओ के लिये प्रतिभागियों के आवेदन आयोजन समिति को प्राप्त हो गये है| जिसके चलते अब तक 230 महिला प्रतिभागियों के आवेंदन आये है|

आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ0 संदीप शर्मा ने बताया की तीन जनवरी से महोत्सव के कार्यक्रम की शूरुआत हो गयी है| जो 12 वे फर्रुखाबाद महोत्सव में प्रतिभाग करेगी| जिसमे मिस फर्रुखाबाद, मिस ग्रांड इंडिया, मिस यूपी, मिस मांडल, मिस प्रीटी इंडिया, मिस कानपुर सीजन, मिस मांडल 2016 का आयोजन होगा| पुरुषो के लिये मिस्टर फर्रुखाबाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा| श्री शर्मा ने बताया की इस बार एक और सम्मान भी बढाया गया है| श्रीचन्द्र मिश्रा फर्रुखाबाद शिक्षा रत्न सम्मान के नाम से मिलने वाला यह सम्मान भी चर्चा का विषय है|

उन्होंने बताया की कैटबाक करने के लिये अभी तक 230 प्रतिभागी अपना आवेदन आन लाइन समिति के पास भेज चुके है| जिन पर विचार चल रहा है| आयोजन के समय निर्धारित समय पर जो मौजूद होगा उसे प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति मिलेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments