Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफतेहगढ़ रेलवे कर्मचारियों पर हो सकती कार्यवाही

फतेहगढ़ रेलवे कर्मचारियों पर हो सकती कार्यवाही

rpfफर्रुखाबाद: सोमवार को स्टेशन पर चलाये गए चेकिंग अभियान में 26 लोगो को हिरासत में लिया गया था| जिनमे गुरसाहयगंज के स्टेशन मास्टर का भतीजा आदित्य भी बिना टिकट पकड़ा गया था| जिसको लेकर रेल कर्मचारियों ने आरपीएफ एंव जीआरपीएफ को बिना सूचना दिए ही ट्रेन को रोक दिया था| जिस कारण अन्य गाड़िया भी लेट हो गई थी|

रेलवे कर्मचारियों और आरपीएफ के बीच हुए झगड़े को निपटाने के लिये बरेली से सहायक परिचालन प्रबंधक देवानंद यादव ने घटना को लेकर हबलात् में बंद बंदियों से पूछताछ कर रहे थे| इसी बीच एक सिपाही से कहासुनी हो गई| बाद में देर रात्रि में वो बरेली के लिए रवाना हो गये| आरपीएफ ने 11 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर ली है| लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नही की गयी है|

एनई रेलवे यूनियन के पदाधिकारियों की माने तप बताया कि यदि हम लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है| वह लोग भी उन सिपाहियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायेगे| व्ही देर रात्रि में जब सभी आरोपी हवालात में बंद थे| उसी समय हवालात में बंद लोगो के परिजन भी रेलवे स्टेशन पर पहुँच गये| कम्पिल थाना क्षेत्र के रहने वाले सुभाष सिंह की सराज पुष्पा देवी पत्नी पूर्व सैनिक रामभरोसेलाल ने कहा कि इस प्रकार से लोगो को पकड़ना गलत है| यदि रेलवे स्टेशन की चारो तरफ से बाउंड्री करा दी जाये तो कोई भी स्टेशन के अंदर बिना टिकट नही घुस पायेगा| दोपहर बाद सभी को न्यायालय से जुर्माना भरकर छोड़ दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments