Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआकर्षक थाल सजाओ में दिखा प्रतिभा का जौहर

आकर्षक थाल सजाओ में दिखा प्रतिभा का जौहर

04_01_2016-04fkb5-c-2फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद युवा मोहत्सव के तहत आयोजित की गयी थाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया| युवतियों द्वारा सजाये गये थाल को देखने के लिये दर्शक काफी देर तक डटे रहे|

प्रतिभागीयो ने देवी देवताओ को समर्पित पूजा के थाल आकर्षक रूप से सजाये| कोई थाल श्री गणेश तो कोई श्री लक्ष्मी जी को समर्पित था| कुछ प्रतिभागियों ने सरस्वती बंदना का पूजा थाल सजाया| शिव जी की अर्चना का थाल भी आकर्षक का केंद्र रहा| प्रतिभागी लिटिल सक्सेना, रश्मी अवस्थी ने बताया कि विभिन्य देवी देवतो के पूजा के थालो का रूप अलग अलग होता है| इस दौरान डॉ0 संदीप शर्मा, आकाश मिश्रा, सुनील सक्सेना, मयंक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments