Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमंत्री शिवपाल सिंह के सामने ही सगुना व ज्ञान देवी समर्थको में...

मंत्री शिवपाल सिंह के सामने ही सगुना व ज्ञान देवी समर्थको में कहासुनी

shivpal nrendr ajit, jmaluddinschin rajkumardlgnjn singh shivapl anil mishraफर्रुखाबाद: लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव के सामने ही सपा प्रत्याशी सगुना देवी व निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानदेवी के समर्थको में तीखी-नोकझोक हो गयी| बाद में मंत्री ने दोनों को शांत किया| और कहा की पार्टी के खिलाफ अनुशासन हीनता बर्दास्त नही की जायेगी|

निरिक्षण भवन के लान में मंत्री नेताओ के साथ बैठे थे तभी निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानदेवी के समर्थक अनिल मिश्रा ने मंत्री से कहा की यह बहुत ठीक रहा की आप आ गये| जनपद के विधायको ने तो बीते 6 अक्टूबर को ही प्रत्याशी की घोषणा कर अनुशासन हीनता का फैसला सूना दिया था| इसके बाद भी वही विधायक अनुशासनहीनता की बात कर रहे है| तभी मौके पर मंत्री के दरवार में बैठे सगुना देवी समर्थक पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने अनिल मिश्रा को कांग्रेसी बताया|

उनकी बात के जबाब में अनिल ने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल के कहने पर पार्टी में आया था| जिस पर मंत्री ने उन्हें शांत कर कहा की पार्टी का निर्णय सर्वमान्य है| तभी पूर्व जिलाध्यक्ष दलगंजन सिंह यादव ने कहा की पार्टी को तो कुछ लोगो ने बर्बाद कर दिया| तभी विधायक नरेन्द्र सिंह ने दलगंजन सिंह को बीच में रोककर राजकुमार सिंह ने अपनी बात आगे कहने के लिये कहा तभी दलगंजन सिंह आक्रोशित हो गये जिस पर शिवपाल सिंह उठ कर निरिक्षण भवन के कमरे में चले गये|
मंत्री ने बनाई चुनाव की रणनीति
मंत्री शिवपाल सिंह ने जिलाधिकारी व एसपी से बातचीत की उन्हें आवश्यक निर्देश दिये| तभी विधायक अजीत कठेरिया, नरेन्द्र सिंह, जमालुद्दीन सिद्दीकी व पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत को अन्दर बुलाया| उन्होंने चुनाव की रननिति बनाई|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments